Ideal Teacher Award 2024 : स्व.प्रेमसिंह साव आदर्श शिक्षक सम्मान 2024 का आयोजन, बसना के पत्रकार भी सम्मानित हुए

Ideal Teacher Award 2024 :

Ideal Teacher Award 2024 :  प्रत्येक संकुल से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक एवं अन्य विकास खंडों से एक-एक आदर्श शिक्षक का सम्मान हुआ
यह आयोजन राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत के तत्वावधान में आयोजित हुआ

 

Ideal Teacher Award 2024 :  बसना !  छात्र -छात्राओं के समग्र विकास हेतु संकल्पित राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा जिला स्तरीय स्व. प्रेमसिंह साव आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विप्र भवन बसना में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य,रमेश कुमार खरे के अध्यक्षता,डॉ.पूर्णानंद मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन हुआ।बसना विकास खंड के सभी 30 संकुलों से चयन समिति संकुल समन्वयक,प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से चर्चा उपरांत प्रति संकुल एक शिक्षक का चयन किया गया।

Related News

प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक,हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में उत्कृष्ट योगदान एवं शत् प्रतिशत परिणाम देने वाले प्राचार्यों को भी विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य रमेश कुमार खरे द्वारा स्व.प्रेमसिंह साव आदर्श शिक्षक सम्मान 2024,प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एवं बसना क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि बसना को शिक्षा क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा। शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा दान देने वाले स्वयं शिक्षकों के बारे में प्रशंसा करते हुए शिक्षकों को और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक बच्चों के शांतिपूर्ण और निरंतर आत्म-विकास में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। वे मार्गदर्शक, प्रेरक और रक्षक होते हैं। शिक्षा एक मौलिक मानव अधिकार है। अध्यक्षता करते हुए रमेश कुमार खरे ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,बच्चों को विकसित और फलने-फूलने में सक्षम बनाती है।

शिक्षित बच्चों को अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर अधिक विश्वास होता है। वे रोजमर्रा की समस्याओं को सुलझाने और अपना भविष्य तैयार करने की कुंजी हासिल करते हैं। राष्ट्रीय संस्थापक पूर्णानंद मिश्रा ने शिक्षा अंजोर भारत के स्थापना एवं उद्देश्यों एवं आदर्श शिक्षक स्व.प्रेमसिंह साव के बारे में बताते हुए कहा कि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की परिकल्पना है कि बसना शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहे,इसी अनुरूप बसना विकास खंड में संकुलों में तीन तीन स्मार्ट शिक्षक महिला पुरुष, स्वप्रेरित होकर गणवेश धारण, प्रार्थना सभा,मासिक गीत आदि अभिनव प्रयोग से अप्रत्याशित शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हुआ है।इस अभिनव प्रयोग को पूरे भारतवर्ष में ले जाने एवं बच्चों के समग्र विकास हेतु शिक्षक डॉ.विवेकानन्द दास, अनिल सिंह साव,प्रेमचन्द साव,डिजेन्द्र कुर्रे, रीता पति,डॉ.वीरेंद्र कर,सालिक राम टंडन,विद्याधर साव सहित सैकड़ों शिक्षक मिलकर राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत का गठन किया गया है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह साव ने स्व.प्रेमसिंह साव के आदर्श जीवन,शैक्षणिक कार्यों एवं समाज सेवा व कल्याण हेतु किये गए कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

पूर्व एल्डरमेन,आदर्श शिक्षक एवं समाजसेवी स्व.श्री प्रेमसिंह साव जी की पत्नी को श्रीमती प्रतिमा साव को उनके जीवनकाल में उत्कृष्ट सेवा के लिए विधायक बसना डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र से इनको मिला सम्मान

Ideal Teacher Award 2024 :  बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल व अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य व आदर्श शिक्षक रमेश कुमार खरे के द्वारा संकुल केंद्र बसना अ से  सरिता दानी, संकुल कुदारीबाहरा से हलधर साव,संकुल जेवरा से विमल कुमार प्रधान, संकुल केंद्र संतपाली से जयप्रकाश नायक,संकुल बड़े साजापाली से करम सिंह जगत,संकुल बिछिया से नारद ध्रुव,संकुल नौगड़ी से हरिहर पटेल,संकुल केंद्र खोकसा से नारायण प्रसाद नायक,संकुल बंसुला से सुजाता प्रधान,संकुल चिमरकेल से भुवन लाल पटेल,संकुल बिरेनडबरी से डेहरी लाल पटेल,भंवरपुर से जागेश्वर देवांगन,संकुल केंद्र रसोड़ा से जौशिक कुमार सामल,संकुल केंद्र जमदरहा से जगदीश मांझी,संकुल केंद्र अंकोरी से उमाकांत प्रधान,बेलटेकरी संकुल से भवानी सिंह राज,संकुल चनाट से श्रीमती पुष्पा नायक,संकुल ढूटीकोना से श्याम कुमार भोई,संकुल केंद्र गिधली से धनीराम नंद,संकुल केंद्र गढ़फुलझर से सुरेंद्र कुमार बांक,संकुल लंबर से गौरीशंकर साव,संकुल केंद्र बरोली से श्रीमती पद्मिनी साव शिक्षा दानी, सिंघनपुर मोहन लाल चौहान,संकुल अंकोरी से कुसुम नायक शिक्षादानी,संकुल भूकेल से श्रीमती रुबीना बानो,संकुल बड़े टेमरी से श्रीमती सरिता प्रधान,अशोक कुमार पटेल,संकुल बसना से श्रीमती देवकी साहू,गजेन्द्र कुमार भोई,बाराडोली संकुल से लोकेश कुमार भोई,उत्कृष्ट प्रधान पाठक,शिक्षक,प्राचार्यों में से शासकीय हाई स्कूल बड़े टेमरी से शरद प्रधान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमदरहा से उत्तर कुमार चौधरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली से उग्रसेन पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली से निमंकर पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाराडोली से जगदीश जगत, हाईस्कूल चिमरकेल से संत लाल भोई, हाईस्कूल देवरी से मधुमंगल प्रधान,

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना से श्रीमती राजकुमारी गुप्ता,हाईस्कूल रोहिना से अजय जायसवाल,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेकेल से बलदेव मिश्रा, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भूकेल से चक्रधर पटेल,सेजेस बसना से हेमन्त कुमार दास,अन्य विकास खंड से उच्च शिक्षा विभाग सरायपाली से क्षीरसागर पटेल,सरायपाली से श्रीमती शीला बिस्वास,महासमुंद से बलराम नेताम,पिथौरा से अनिता होता,बागबाहरा से सी.आर.निषाद सम्मानित हुए।

शिक्षण कार्य,पर्यावरण संरक्षण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किये शोधकार्यों,सामाजिक कार्यों के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ वृन्दावन धाम,मथुरा की प्रबन्ध कार्यकारिणी की अनुशंसा पर ‘विद्यावाचस्पति’सारस्वत सम्मान प्रदान होने पर पूर्णानंद मिश्रा बी आर सी बसना को शिक्षा अंजोर भारत द्वारा प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

बसना के पत्रकार भी सम्मानित हुए-

सी.डी.बघेल,नंदलाल मिश्रा,अनीक दानी,अनीस लाला दानी,सेवक दास दीवान,संजय तायल,शीत गुप्ता,प्रकाश सिन्हा,कुबेर नायक,
शुकदेव दास वैष्णव, मनहरण सोनवानी,गौरीशंकर मानिकपुरी,देशराज दास, ऋषिकेशन दास,अभय धृतलहरे, ,बसंत साहू,अवधेश अग्रवाल,हेमन्त वैष्णव,केशव कुमार साव,कुंजराम यादव,सदानंद साहू, गौरव चंद्राकर,उत्तर कौशिक,नरेन्द्र यादव आदि सम्मानित हुए।

 

Armed military ceremonies : दुश्मनों के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला…..पढ़े पूरी खबर

Ideal Teacher Award 2024 :  मंच संचालन डॉ.विवेकानंद दास,रश्मि वर्मा प्रेमानंद भोई एवं आभार प्रदर्शन डिजेन्द्र कुर्रे द्वारा किया गया।यह सफल कार्यक्रम शिक्षा अंजोर भारत के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हो पाया।इस कार्यक्रम में गजेन्द्र साहू,रमेश अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, प्रकाश सिन्हा,अभिमन्यु जायसवाल,शीत गुप्ता, कामेश बंजारा,अरविन्द मिश्रा,मोहित पटेल, विजय पटेल,भगतराम वाधवा,हरजिंदर सिंह हरजू,अनुराग खरे,पिरीत लाल पटेल, अलग अलग शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

Related News