टेस्ट में पंत सातवें नंबर पर आए
जडेजा लगातार 177 हफ्ते से नंबर-1 ऑलराउंडर
अभिषेक शर्मा टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बैटर बनने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
बुधवार को जारी वीकली ICC रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा में टी-20 के नंबर-1 बैटर बन गए हैं। वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद नंबर-1 पोजिशन पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बैटर बने हैं। अभिषेक शर्मा के 829 अंक हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते एक भी टी-20 नहीं खेला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वां टी-20 मैच नहीं खेले थे, इससे उनके अंक गिरकर 814 हो गए। इससे अभिषेक नंबर-1 पोजिशन पर आ गए और हेड दूसरे पर खिसक गए।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोट के बावजूद फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 776 अंक के साथ ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में आठवें से सातवें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लिश बैटर जो रूट इस लिस्ट में टॉप पर कायम हैं। टेस्ट बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इधर रवींद्र जडेजा लगातार 177 हफ्तों से नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं।
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 150 रन की पारी खेली थी
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 150 रन की पारी खेलकर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर अपनी बढ़त कायम रखी है। ओल्ड ट्रैफर्ड मुकाबले के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत एक स्थान के फायदे के साथ एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने चोट के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। ओपनर यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है, वे आठवें स्थान पर आ गए हैं।
ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर कायम, स्टोक्स को 3 स्थान का फायदा
मैनचेस्टर टेस्ट में नाबाद 107 रन की पारी खेलकर मैच ड्रॉ करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप पर कायम हैं। उनके पास 422 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (301 अंक) को तीन स्थान का फायदा हुआ। साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक-एक अंक का नुकसान हुआ है।