आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग अपडेट:विराट कोहली नंबर-1 से फिसले, इस विदेशी बल्लेबाज ने मारी बाज़ी..

आईसीसी ने ताज़ा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय स्टार और कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। नंबर-1 बल्लेबाज का ताज वे महज़ एक सप्ताह ही संभाल पाए। नई रैंकिंग में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

एक हफ्ते में बदला समीकरण
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वे आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने।
हालांकि, सिर्फ सात दिन बाद तस्वीर बदल गई। तीसरे वनडे में विराट के शतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा, वहीं डेरिल मिचेल ने लगातार दो बड़ी पारियों के दम पर पहला स्थान अपने नाम कर लिया।

डेरिल मिचेल की यादगार पारी
इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के निकले।
खास बात यह रही कि जब मिचेल क्रीज पर आए, तब न्यूजीलैंड की टीम महज़ 5 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। मुश्किल हालात में खेली गई इस पारी ने न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि मिचेल को करियर की सर्वश्रेष्ठ 845 रेटिंग तक पहुंचा दिया।

भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति
नई रैंकिंग में विराट कोहली अब 795 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है और वे तीसरे से फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं (757 रेटिंग)। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है और उनकी रेटिंग 764 है।

टॉप-10 में केएल राहुल की वापसी
आईसीसी वनडे रैंकिंग में केएल राहुल ने शानदार छलांग लगाई है। वे 11वें स्थान से सीधे टॉप-10 में पहुंचे हैं और अब 670 रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर काबिज हैं।
इसके उलट, श्रेयस अय्यर एक पायदान नीचे खिसककर 11वें स्थान पर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *