Hyundai Motor India IPO: जानिए कब लॉन्च होगा भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO…

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) 15 अक्टूबर को अपना मेगा-इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए तैयार है. 27,756 करोड़ रुपए का भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओर 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेचा जाएगा, जिसमें लॉट साइज 7 इक्विटी शेयर और उसके बाद इसके गुणक होंगे. कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे.

यह इश्यू पूरी तरह से दक्षिण कोरियाई प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है. इस इश्यू के लिए बोली 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगी, जबकि इश्यू के लिए एंकर बुक की घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.

हुंडई मोटर इंडिया का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 170 रुपए पर पहुंच गया है. बेहतर प्रीमियम निवेशकों के लिए सिंगल डिजिट लिस्टिंग पॉप का संकेत भी दे रहा है. हालांकि, कुछ दिन पहले GMP 270 रुपए प्रति शेयर पर था, जबकि इस महीने की शुरुआत में यह लगभग 400 रुपए के आसपास था.

Related News

Related News