पत्नी की हत्या कर फंदे पर झूला पति, गांव में दहशत का माहौल

धमतरी। थाना मगरलोड अंतर्गत पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम हरदी निवासी हितेश यादव (22) और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव (20) के कमरे में रात में सोने के बाद अगले दिन सुबह लक्ष्मी का शव जमीन पर पाया गया, जबकि हितेश यादव फांसी के फंदे पर झूल रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया, तो हितेश यादव के बड़े भाई गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई। अंदर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर कमरे में झाँकने पर यह दृश्य देखा गया। परिजन तुरंत दरवाजा खोलकर हितेश को नीचे उतारने में सफल हुए, लेकिन उनकी पत्नी लक्ष्मी की मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस चौकी करेलीबड़ी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में शव पंचनामा किया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतका लक्ष्मी यादव की मौत गमछा से गला घोंटने से हुई और हितेश यादव की मृत्यु को आत्महत्या बताया गया है।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर घटना के घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *