पति ने लगाई फांसी, सदमे में पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत, 3 साल का मासूम हुआ अनाथ…

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है। बताया जा रहा है कि पति को फांसी के फंदे पर लटका देख पत्नी ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना में तीन महीने का मासूम बेटा अनाथ हो गया है।

यह मामला लिधौरा थाना क्षेत्र के लिधौरा नगर परिषद के वार्ड नंबर एक का है। यहां रहने वाले चिंतामन कुशवाहा (24), पिता जालम कुशवाहा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पत्नी मीरा कुशवाह को इस घटना की जानकारी हुई और उन्होंने पति को फंदे पर झूलता देखा, तो वह गहरे सदमे में चली गईं और खुद को संभाल नहीं सकीं। इसी दौरान उन्होंने पास ही स्थित कुएं में छलांग लगा दी, जिससे पानी में डूबने से उसकी भी मौत हो गई।

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति के शव को फंदे से नीचे उतारा, जबकि पत्नी का शव कुएं से बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पति द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लिधौरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *