नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या की वारदात सामने आई है। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय प्रिया और उसकी 63 वर्षीय मां कुसुम सिन्हा के रूप में हुई है। आरोप प्रिया के पति योगेश सहगल पर है, जो घटना के बाद से फरार है।
जानकारी के अनुसार, परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को कहासुनी के दौरान आरोपी ने कैंची से दोनों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
आरोपी की तलाश तेज
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह दोहरी हत्या क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।