Horse riding competition : मध्यप्रदेश के घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 21 पदक
Horse riding competition : भोपाल ! राजस्थान के जयपुर में चल रही घुडसवारी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने अभी तक 21 पदक जीते हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जयपुर आर्मी एरिया में आयोजित घुडसावरी प्रतियोगिता में जूनियर नेशनल क्वालीफायर में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के 12 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।
अभी तक इस प्रतियोगिता में राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने 21 पदक जीते हैं। इसमें 12 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य पदक हासिल कर अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। यह घुडसावरी प्रतियोगिता सप्त शक्ति हॉर्स शो-2024, 11 अगस्त को शुरू हुई थी और 19 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद क्रॉस कंट्री नेशनल 1 स्टार और 2 स्टार लेवल की प्रतियोगिताएं 21 से 29 अगस्त तक आयोजित होंगी।
Independence Day : स्कूलों एवं सहकारी समिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Horse riding competition : इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। राजू सिंह आगामी एशियाई चैंपियनशिप-2025 थाईलैंड तथा एशियन गेम्स-2026 टोक्यो जापान के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अकादमी के विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।