Horrible road accidents : भीषण सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत , 2 बच्चे घायल
Horrible road accidents : बसना ! बसना थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे डाभा के पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Related News
ग्राम साल्हेझरिया निवासी अनुरोध चौहान ने पुलिस को बताया कि वह बंसुला बसना के मारूती शो रूम में कार्य करता है। अनुरोध 29 अगस्त 2024 को गढफुलझर काम से गया था। शाम करीबन 04:30 बजे उसे पता चला कि उसका फुफेरा भाई सुन्दरू चौहान निवासी खोरापाली का छोटेडाभा पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है। अनुरोध वहां जाकर देखा तो सुन्दरू एवं उसके दोनों बच्चे भारत चौहान उम्र 15 साल एवं सचिन चौहान उम्र 11 साल जमीन में पड़े थे। उनका मोटरसायकल बजाजा प्लेटिना क्रमांक सी जी 06 जी बी 5694 भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। कार क्रमांक एमपी 07 ई 2294 भी वहीँ पर खड़ी थी।
सुन्दरू ने अनुरोध को बताया कि वह मोटरसायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सी जी 06 जी बी 5694 से दोनों बच्चों के साथ बसना से साल्हेझरिया आ रहा था। इसी दौरान गीता देवी पेट्रोल पंप छोटेडाभा के पास सामने गढफुलझर तरफ से कार क्रमांक एमपी 07 ई 2294 के चालक ने अपनी वाहन कार को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए।
तीनों को इलाज के लिए डायल 112 वाहन से सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया. ईलाज के दौरान रात्रि करीबन 08:15 बजे सुन्दरू चौहान की मौत हो गई।
Mahasamund Police : महासमुंद पुलिस के द्वारा सद्भावना मैच का हुआ आयोजन
Horrible road accidents : पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ 106(1), 125(ए), 281- बी एन एस के तहत अपराध कायम किया है।