Honorary Doctorate Degree : डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किए गए पूर्णानंद मिश्रा

Honorary Doctorate Degree :

Honorary Doctorate Degree : डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किए गए पूर्णानंद मिश्रा

Honorary Doctorate Degree : बसना !  बीआरसी बसना पूर्णानंद मिश्रा को शिक्षा, खेल प्रोत्साहन, साहित्य, समाज सेवा सहित कला व संस्कृति के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक एवं सृजनात्मक उत्कृष्ट कार्य करने के कारण देश की राजधानी नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ वृन्दावन धाम मथुरा उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विद्यापीठ स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर विद्या वाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया।

इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री  डॉक्टर अरविंद कुमार  पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी अध्यक्षता डॉक्टर इंदु भूषण मिश्रा  कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मुख्य वक्ता  दीपा मिश्रा  सुप्रसिद्ध कथा वाचिका वृंदावन धाम मथुरा विशिष्ट सानिध्य माननीय डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही जी राष्ट्रीय पर्यावरण विद एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी बागबाहरा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ विशिष्ट सानिध्य माननीय डॉक्टर किरण बोंगले जी इत्यादि भी विद्व जनों के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ

1996में शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ने के बाद लगातार बच्चों की शिक्षा,शिक्षक हित,भारत स्काउट एवं गाइड संघ के विभिन्न पदीय दायित्व निर्वहन के साथ प्री ए एल टी प्रशिक्षित होते हुए पूर्णानंद मिश्रा जी ने जिस तरह से शिक्षा, समाज सेवा, खेल, कला, संस्कृति साहित्य, सहित कुशल वक्ता,कुशल मंच संचालक के रूप में क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाई है, वह सच में काबिले तारीफ है। पूर्णानंद मिश्रा जीअपने विकासखंड के अंतर्गत पढ़ने वाले समस्त बच्चों को ही नही पूरे महासमुंद जिले के विभिन्न विकास खंडो में में पढ़ने वाले बच्चों की भी हर संभव सहायता करते हैं और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करते हुए लोगों के लिए काम किया करते हैं, उससे उनकी शख्सियत में चार चांद लग गए।

Related News

Agarwal Samaj Bagbahara : 6 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रारंभ,भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी

Honorary Doctorate Degree : डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने के बाद अब पूर्णानंद मिश्रा से डॉ. पूर्णानंद मिश्रा कहलाएंगे। इससे बसना नगर ही नहीं अपितु पूरे अंचल में हर्ष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशीशन बसना के अध्यक्ष गजेंद्र नायक,संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलांबर नायक,सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष शरण दास,शिक्षक संघ के पिरीतराम पटेल,संकुल समन्वयक संघ के अध्यक्ष तिरिथ राम पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग अधिकारियों शिक्षक शिक्षिकाओं, पत्रकारों सहित लोगों ने डॉ. पूर्णानंद मिश्रा के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

Related News