Home Minister Tamradhwaj Sahu : श्रमिकों के सम्मान समारोह में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , देखिये Video

Home Minister Tamradhwaj Sahu :

Home Minister Tamradhwaj Sahu श्रमिकों के सम्मान समारोह में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

Home Minister Tamradhwaj Sahu : दुर्ग !  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे जहां वे श्रमिकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि श्रमिक सम्मेलन का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना एवं अपने बच्चों के जीवन को सफल बनाने कहा।

Home Minister Tamradhwaj Sahu :  श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री सशक्ति सहायता योजना के 53, मिनीमाता महतारी जतन योजना के 49, मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना के 11, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के 1310, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के 534 एवं ई-रिक्शा सहायता योजना के 10 इस प्रकार कुल 1967 हितग्राहियों को 90 लाख और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के 520, सायकल सहायता योजना के 269 एवं सिलाई मशीन सहायता योजना के 48 इस प्रकार कुल 837 हितग्राहियों को 43 लाख रूपए की राशि का चेक वितरित किया गया।

Raipur Breaking : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया कांग्रेस वॉर रूम का उद्घाटन, देखिये Video

– इस मौके पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नियोजकों को उत्कृष्ट श्रमिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया जिसमें -भिलाई इंजीनियरिंग एंड फ्रेबीकेशन, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमि., जे.डी.फूडस प्रोडक्शन प्रा.लि., सिम्पलेक्स लिमि., रायपुर पावर एण्ड स्टील लिमि., निशेस इसपात प्रा.लि., जय श्री बाला जी इंडस्ट्रीज, टापबर्थ स्टीलस एंड पावर प्रा.लि., एनटीपीसी सेल पावर कम्पनी प्रा.लि., छ.ग. डिस्लरी लिमि., सोना वेबरेज, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट, एसीसी सीमेंट, बीईसी फूडस, बीएसपी भिलाई स्टील प्लांट, कैरो स्क्रेप, वोशलो बीके, राईस मिमल, श्री सीता राईस मिल, श्री सीता पल्सेस(दाल मिल), कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई, पीडिया हेल्थ प्रा.लि., दत्ता इंटरप्राईजेस, खालसा इंजीनियरिंग, सिक्योरिटी सर्विस, साई राम मोर्टस को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, महापौर रिसाली शशि सिन्हा, पूर्व विधायक प्रतिमां चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, सदस्य श्रम कल्याण मंडल झुमुक लाल साहू अध्यक्ष केश कला शिल्प बोर्ड नंद कुमार सेन, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी, पिछड़ा वर्ग आयोग आर एन वर्मा,पूर्व महापौर नीता लोधी, रजक कल्याण मंडल सदस्य राजेंद्र रजक,अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी,कृषि सभापति योगिता चंद्राकार,जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़, मोहन हरमुख,सरोजनी चंद्राकार, वीरेंद्र यादव,हेमंत बंजारे,मुकुंद पारकर सहित समस्त जनपद सदस्य गण,समस्त सरपंच गण,आयुक्त एस एल जांगड़े,हेल्थ एवम् सेफ्टी आशुतोष पांडे,सहायक आयुक्त श्रद्धा केशरवानी सहित श्रम कल्याण मंडल के अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में श्रमिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU