रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। वह शुक्रवार, 12 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे राजधानी पहुंचेंगे। माना एयरपोर्ट से वे सीधे मेफेयर रिसोर्ट जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन शनिवार को दोपहर 1.30 बजे शाह रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.45 बजे उनके जगदलपुर पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है। वहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और शाम 4.45 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
बस्तर ओलंपिक में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।