एशिया कप में भारत की हुई विजयी शुरुआत
नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है. पहले मैच में टीम इंडिया ने चीन को 4-3 से हराते हुए विजयी शुरुआत की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक और जुगराज सिंह के शानदार गोल की मदद से भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की.
पहले हाफ में टीम इंडिया 2-1 से आगे रही. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में चीन ने दो गोल कर स्कोर 3-3 कर लिया. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को लगातार पेनाल्टी कॉर्नर मिले और हरमनप्रीत ने उनका फायदा उठाते हुए विजयी गोल किया.
भारत ने मैच की शुरूआत से ही दबदबा बनाया. तीसरे मिनट में भारत ने गोल किया, लेकिन चीन ने रैफरल लिया और उसे फाउल करार दिया गया. 12वें मिनट में चीन ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर बढ़त बना ली. दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने वापसी की. पहले गोल के लिए जुगराज सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर भुना और स्कोर बराबर किया. इसके दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने शानदार ड्रैग फ्लिक से भारत को आगे कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में चीन ने जोरदार खेल दिखाया. हालांकि, भारत ने तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में तीसरा गोल किया, हरमनप्रीत ने नेट में फिनिशिंग टच दिया. चीन ने जल्दी ही पेनाल्टी कॉर्नर भुनाकर स्कोर बराबर कर लिया. 41वें मिनट में जेईशेंग गाओ ने चीन के लिए गोल किया और स्कोर 3-3 हो गया. आखिरी क्वार्टर में भारत ने अपनी रणनीति से बढ़त बनाई और हरमनप्रीत ने विजयी गोल कर भारत को जीत दिलाई.