रायपुर। राजधानी में हादसों को रोकने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर भर में लगे सभी विज्ञापन होर्डिंग्स का अब सेफ्टी और स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा। इस संबंध में निगम ने पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट और शपथ पत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं।

हाल ही में निरीक्षण के दौरान निगम की टीम ने कई जगह जर्जर और कमजोर होर्डिंग्स पाए, जिनके बीम में दरारें, सपोर्टिंग पट्टों में उखड़न और लोहे में जंग के कारण संरचना असुरक्षित हो चुकी थी। निगम ने साफ कर दिया है कि जो होर्डिंग्स सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें तुरंत हटाना होगा।

उप संचालक अंजलि शर्मा ने बताया कि बड़े होर्डिंग्स में स्टील केबल या जीआई वायर का उपयोग, फ्लेक्स में हवा के दबाव को कम करने के लिए 6-8 इंच के छेद और हाई जीएसएम फ्लेक्स का प्रयोग अनिवार्य किया जाएगा। साथ ही, हर 3-6 महीने या आंधी-तूफान के बाद जांच करना भी जरूरी होगा। निगम का मानना है कि समय पर मेंटेनेंस और ऑडिट से न सिर्फ हादसों का खतरा कम होगा, बल्कि शहर में विज्ञापन ढांचे की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।