रायपुर। राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने युवक को न सिर्फ लोहे की रॉड से मारा, बल्कि अपनी पत्नी के पैर चूमवाकर माफी भी मंगवाई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने लिखा “रायपुर में कानून नहीं, गुंडों का राज है। गुंडे खुलेआम अत्याचार कर रहे हैं। सवाल यह है कि गृह मंत्री सो रहे हैं या इन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं?”
कांग्रेस की पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा “प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है, छत्तीसगढ़ को अब जगाने की जरूरत है।” फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है। घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।