ढाका। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में जबरन वसूली के आरोप में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट (29-30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो होसैनडांगा गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार, सम्राट स्थानीय गिरोह ‘सम्राट बाहिनी’ का मुखिया था और उसके खिलाफ हत्या सहित कई मामले दर्ज थे।
घटना बुधवार देर रात पांगशा उपजिला के होसैनडांगा पुराने बाजार क्षेत्र में हुई। आरोप है कि सम्राट और उसके साथी एक स्थानीय व्यक्ति से वसूली करने पहुंचे थे। घरवालों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और सम्राट को घेरकर पीटने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सम्राट की मौत हो चुकी थी। उसके एक साथी मोहम्मद सलीम को पिस्तौल और अन्य हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास की ईशनिंदा के आरोप में हुई भीड़ हिंसा के कुछ दिन बाद हुई है। चटगांव के राउजान क्षेत्र में भी हाल के दिनों में हिंदू परिवारों के घरों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
मानवाधिकार संगठन ऐन ओ सलीश केंद्र के अनुसार, 2025 में अब तक भीड़ हिंसा में 184 लोगों की मौत हो चुकी है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिंसा की निंदा की है और कहा है कि आरोप या अफवाहों के बहाने हिंसा को स्वीकार नहीं किया जाएगा।