Hindu new year हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज,देखिये Video

Hindu new year

Hindu new year हजारों महिला शक्ति नारियों ने भगवा ध्वज के साथ विशाल रैली का आयोजन किया

Hindu new year सक्ती !  22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज हो गया है. इसे नव संवत्सर के नाम से भी जाना इसी तारतम्य के अंतर्गत . हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नववर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसमें भी 12 महीनें होते हैं, पहला माह चैत्र और आखिरी फाल्गुन मास होता है.

Hindu new year हिंदू नववर्ष का अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है और इसे मनाने का तरीका भी अलग होता है, जैसे  महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक इस दिन को उगादी, पंजाब में बैसाखी और सिंधी चेती चंडी के नाम से इसी तारतम्य के अंतर्गत शक्ति नगर में आज हिंदू नव वर्ष के आगमन पर हजारों महिला शक्ति नारियों ने भगवा ध्वज के साथ विशाल रैली का आयोजन किया जय जय श्रीराम की नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा में पूरे नगर का भ्रमण किया स्थान स्थान पर जलपान एवं स्वल्पाहार से इनका अभिनंदन भी किया गया रैली में नव वर्ष के इस स्वागत से पूरा नगर अभिभूत हो उठा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU