Himachal Pradesh प्रियंका ने कहा-उखाड़ फेंके भाजपा सरकार को 

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh आज की राजनीति में पैसे का बोलबाला

Himachal Pradesh मंडी (हिमाचल प्रदेश) . कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग विकास और खुद की बेहतरी के लिये राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उखाड़ फेंके ।

Himachal Pradesh  वाड्रा ने यहां एक विशाल जनसभा को संबाेधित करते हुयेे कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार का सफाया हिमाचल प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिये जरूरी है। उन्होने कहा, “ आप लोगों ने पांच साल में सरकार बदलने की जो परंपरा कायम रखी है, वह वास्तव में बहुत अच्छी है। इससे पार्टी और उसके नेताओं का दिमाग दुरूस्त रहता है।”

Himachal Pradesh उन्होने वादा किया कि यदि कांग्रेस चुनाव जीत कर सरकार बनाने में सफल होती है तो उनकी पार्टी की सरकार हर साल बेरोजगारों को एक लाख नौकरियां देगी। उन्होंने वादे पर भरोसा करने के लिये उदाहरण दिया कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा सरकार बनने के पहले ही दिन पूरा हो गया।

Himachal Pradesh वाड्रा ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मंडी जिले से हैं लेकिन उन्होंने यहां कुछ नहीं किया। उन्होने सवालिया लहजे में कहा “ जिस भाजपा सरकार ने पांच साल में आपके लिये कुछ नहीं किया तो क्या आप उन्हें पांच साल और देना चाहते हैं।”

Himachal Pradesh भाजपा सरकार पर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों में 63 हजार पद खाली हैं मगर उन्हें भरा नहीं गया। सरकार ने सेना भर्ती की अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ ठगी की है। दूध, दही, आटा और सरसों के तेल पर जीएसटी लगाया गया।

उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी का हिमाचल प्रदेश से अटूट रिश्ता था। आज की राजनीति में पैसे का बोलबाला है। झूठ बोला जाता है, लेकिन इंदिरा गांधी के समय में ऐसा नहीं था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU