Himachal Pradesh Elementary Education : उच्च अधिकारियों ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का किया निरीक्षण व्यवस्था पर जताई खुशी शिक्षकों को दी बधाई
Himachal Pradesh Elementary Education : बलौदाबाजार ! हिमाचल प्रदेश एलीमेंट्री एजुकेशन के संयुक्त सचिव सुनील वर्मा तथा संयुक्त संचालक रायपुर संभाग(शिक्षा) के सहायक संचालक अजीत जाट द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बलौदा बाजार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनो ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शाला के नव निर्मित भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष तथा कक्षाओं का अवलोकन किया गया।
अवलोकन पश्चात हिमाचल प्रदेश में एलीमेंट्री एजुकेशन के सहायक संचालक वर्मा ने संस्था के सुचारू संचालन व सीमित संसाधनों में अच्छी व्यवस्था किए जाने पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती ऋतु शुक्ला तथा शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।
Himachal Pradesh Elementary Education : वही अधिकारियों के बलौदाबाजार पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, प्राचार्य श्रीमती ऋतु शुक्ला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में इस वर्ष दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विघालयो ने अपने नाम के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और छात्र छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है।
अवसर बलौदाबाजार जिला शिक्षा से सहायक संचालक श्री के.के. गुप्ता सहित शिक्षक शिक्षिका ये उपस्थित रहें।