Himachal यात्री बस पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, बड़ा हादसा टला

Himachal

Himachal यात्री बस पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, बड़ा हादसा टला

Himachal शिमला ! हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू के झड़ासली से सोमवार सुबह शिमला की ओर जा रही एचआरटीसी बस पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण तीन यात्री घायल हुए हैं। पर, एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार झड़ासली से शिमला के लिए सोमवार सुबह रवाना हुई बस भोलाड़ नाले के पास सड़क पर मलबा पड़ा होने के कारण खड़ी थी। बस के अंदर करीब एक दर्जन सवारियां भी बैठी थीं। इस दौरान पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर बस की खिड़की के शिशे को तोड़कर अंदर घुस गया। इसकी चपेट में आने से तीन यात्री घायल हो गए।

Himachal सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि चलती बस पर पत्थर गिरा होता तो चालक के संतुलन खोने से बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों में रामेश्वरी पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव भोलाड़, कमल पुत्र लाल बहादुर व भीम पुत्र नीलधर शामिल हैं।

New delhi breaking : जिसकी जितना आबादी है सत्ता में उसे उतनी ही हिस्सेदारी मिलनी चाहिए इसलिए जातिगत आंकड़ा जानना जरुरी : राहुल
डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि सभी घायलों की हालात खतरे से बाहर है। उनका रोहड़ू अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU