बिलासपुर, 13 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित उप अभियंता भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरिके से नकल करने के मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है. सरकंडा स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक महिला परीक्षार्थी ने अंतःवस्त्र में छिपे कैमरा और माइक्रो स्पीकर का उपयोग कर नकल करने का प्रयास किया था.

मुख्य बिंदु:
- परीक्षार्थी कु. अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014) के अंतःवस्त्र से हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर बरामद
- परीक्षा केंद्र के बाहर कु. अनुराधा बाई से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन जब्त
- यह एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक नकल रैकेट का मामला पाया गया
- तत्काल FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई.

प्रशासन की कार्रवाई:
- व्यापम और जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया
- परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई
#छत्तीसगढ़_समाचार #व्यापम_परीक्षा_नकल_मामला #बिलासपुर_समाचार #उप_अभियंता_भर्ती_परीक्षा