हिमांशु/राजधानी रायपुर के शहर हो चाहे आउटर की सड़के देर रात पैदल या बाइक सवार लोगो का चलना मुश्किल सा हो गया है… तूफान की तरफ बेलगाम कार सवार ना जाने किस धौन्स में गाड़ी चलाते है कभी बेज़ुबान जानवरो पर गाड़ी चढ़ा देते है या मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगो पर तो कभी सडक किनारे लगे ठेले खोमचे पर… वहीँ कल तड़के सुबह तेज रफ्तार कार का कहर फिर सामने आया है जिसमे कार चालक नें सडक किनारे स्टेशनरी की दुकान को ठोंकर मारते हुए बिजली के खंभे में जा घुसी , जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।
हादसे के वक्त स्थानीय लोग जो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे वो लोग कार से
रौंदते बाल बाल बचे मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कार का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, कार में पुलिस का तख्ती भी लगी हुई है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, और अब चालक की तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगो में दहशत पैदा कर दिया है… लेकिन सवाल यही है की आखिर रफ़्तार का कहर कब थामे
गा?