High school field हाई स्कूल मैदान में सर्व आदिवासी समाज ने की सभा आयोजित

High school field

High school field सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

High school field भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा सर्व आदिवासी समाज ने भी चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर दी है। आज भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल मैदान में सर्व आदिवासी समाज ने सभा आयोजित किया। सभा के बाद रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

High school field दरअसल आदिवासी समाज की ओर से प्रत्याशी उपचुनाव में उतारने से दोनो राजनैतिक पार्टियों में हड़कम मच गई है। निर्दलीय प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम को जीत दिलाने आदिवासी समाज के लोग आज बड़ी संख्या में एक जुट होकर आम लोगों से अपील किया कि अकबर राम कोर्राम को वोट करे।

High school field इस दौरान प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम ने पत्रकारों के सवाल पर कहा जो हम लोगो पर आरोप लगा रहे वह खुद बी टीम है उन्होंने कहा कांग्रेस स्वंय बी टीम है। उन्होंने एसडीएम द्वारा जारी नोटिस पर कहा समाज के द्वारा अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए शपथ लिया जा रहा है यह एक उनकी मन की आवाज है। उन्होंने कहा सभी पार्टी के लोग अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

High school field हमारे समाज की ओर से भी शपथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा द्वारा कही गई बात पर कहा कि आदिवासी समाज को उनके अधिकारो से वंचित किया गया। उन्होंने आरक्षण नहीं दिया छात्र छात्रओ को पढ़ाई के लिए सुविधा नहीं दी गई स्वास्थ्य की क्षेत्र में एमबीबीएस सीट कम कर दी गई इसके अलावा अनेक मामलों में आदिवासी समाज नाराज है और सर्व आदिवासी समाज नाराज होकर ही चुनाव लड़ रही है।

इस दौरान पूर्व केन्द्री कैबिनेट मंत्री अरविद नेताम, विधायक प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम, विनोद कुमार नगवंशी, मानक दरपटटी, ज्ञान सिंह गौर, मोती बाला पैकरा, लखक कोसामा , देवराम ठाकुर, महेश रावटे, जगत राम दुग्गा, विष्णु कचलाम, संजय बेलसरिया, दुष्यन्त वाडीवा सहित समाज के पदाधिकारी व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU