रायपुर, 16 सितंबर 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक श्री प्रबोध मिंज, विधायक श्रीमती भावना बोहरा, विधायक श्री अनुज शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर और सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि प्रधानमंत्री का दौरा प्रभावशाली और सुरक्षित हो।

यह दौरा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह के दौरान होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे राज्योत्सव का शुभारंभ कर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक उपलब्धियों को उजागर करेंगे।
बैठक में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वागत व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की सजावट, मीडिया समन्वय तथा नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने सभी बिंदुओं पर कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इस उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया गया है।