बिलासपुर में रसूखदार युवकों द्वारा लग्जरी कारों से नेशनल हाईवे-130 को जाम करने के मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है और FIR दर्ज की गई है। भाजपा नेता के करीबी विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दोस्तों संग कार काफिला निकालकर बीच हाईवे फोटोशूट किया, जिससे जाम लग गया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने महज ₹2000 का चालान काटा, जिससे हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई।

चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने पूछा कि गाड़ियां जब्त क्यों नहीं की गईं। कोर्ट के निर्देश पर सकरी पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर गाड़ियां थाने में जमा कर लीं। वहीं, अलग मामले में शराब के नशे में एक्सयूवी चला रहे युवक को पकड़ा गया, उसके पास से एयरगन मिली। पुलिस ने 10 हजार का जुर्माना वसूलते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।