टिकरापारा थाना क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़: 8 और पैडलर गिरफ्तार, अब तक 19 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क से जुड़े 8 और पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

इस केस में पहले ही पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्करों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनसे 412.87 ग्राम हेरोइन, क्रेटा कार (CG/04/QH/7491), मोबाइल फोन, तौल मशीन, सिल्वर पेपर, जलाया हुआ नोट, एटीएम कार्ड और चेकबुक जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार नए 8 पैडलर्स में मुजम्मिल खान उर्फ बाबा, छत्रपति अम्भोरे, रितुराज ठाकुर, हुसैन खान उर्फ मुर्गी, मोहम्मद फोरात अब्बास, शिशिर राय, संतोष धनवानी और सैय्यद आसीफ अली शामिल हैं। इनके पास से ड्रग डिलीवरी में इस्तेमाल 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर अन्य तस्करों की तलाश भी जारी है।

इस नेटवर्क में ड्रग्स पाकिस्तान से पंजाब होते हुए रायपुर तक पहुंचाई जाती थी और स्थानीय स्तर पर इसे बेचा जाता था। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(C), 29 के तहत अपराध दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *