रायपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और वितरणकर्ता सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी खुदरा कीमत लगभग ₹57 लाख आंकी गई है।

मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को थाना कबीर नगर क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि पंजाब से तस्कर द्वारा भेजी गई हेरोइन को वह अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को सप्लाई करता था। पुलिस ने इनके ठिकानों पर संयुक्त छापेमारी कर चार और आरोपियों — दिव्या जैन, नितिन पटेल, जसप्रीत कौर (जग्गू की पत्नी) — को भी पकड़ा।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों का नेटवर्क सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर लाइव लोकेशन और फोटो शेयरिंग से ऑपरेट हुआ करता था। यह नेटवर्क पंजाब से छत्तीसगढ़ तक फैला था और नेटवर्क के मध्यस्थ ने वीडियो व लोकेशन सेंड कर ड्रग्स डिलीवरी की पुष्टि की।
कार्यवाही में ०5 मोबाइल फोन, एक दोपहिया वाहन, और 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। गिरोह के खिलाफ थाना कबीर नगर में राबोटेड एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई में अंतरराज्यीय नेटवर्क की तह तक पहुंचते हुए व्यापक कार्रवाई की है, जिससे यह धमकी साफ हो जाती है कि अपराधी वीडियो व लोकेशन शेयरिंग जैसे आधुनिक माध्यमों के माध्यम से कानून को भी चकमा देने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन की यह सक्रियता इस बात का संकेत है कि हेरोइन की सप्लाई चैन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।