Helping Hands Club Foundation : रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल पहुंचे खरसिया

Helping Hands Club Foundation :

Helping Hands Club Foundation :  हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं रायगढ़ पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट वितरण रानीसागर चौक प

 

Helping Hands Club Foundation :  खरसिया। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं रायगढ़ पुलिस प्रशासन के द्वारा आज रानीसागर चौक में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसमे रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए एसपी दिव्यांग पटेल एवं संरक्षक मनोज गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

वही कार्यकर्म में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल थाना प्रभारी योगेश साहू, चौकी प्रभारी संजय नाग हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक बंटी सोनी ,मनोज गोयल,अध्यक्ष अंकित अग्रवाल सहित नमन अग्रवाल, बिन्नी सलूजा , अविचल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल , निलेश अग्रवाल, विकास शारदा , रजत शर्मा, अंबर अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल , राहुल डनसेना , कैलाश शर्मा अन्य मौजूद रहे।

Major accident due to lightning : अचानक बिजली गिरने से चार पुरुषों व चार बच्चों की मौके पर ही मौत, एक व्यक्ति गंभीर

Helping Hands Club Foundation :  एसपी दिव्यांग पटेल के हेल्पिंग हैंड्स क्लब के कार्यों की सराहना की एवं हेल्पिंग हैंड्स का लक्ष्य मानव सेवा माधव सेवा की भरपूर प्रशंसा की। वही आज सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति लोगो के जागरूकता लाने का ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा ये संकल्प पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स ने लिया।

Related News