जगदलपुर: केशकाल घाट में दो ट्रेलरों की टक्कर से भारी जाम, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें

जगदलपुर। केशकाल घाट में शनिवार सुबह दो बड़े ट्रेलरों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर से पूरा मार्ग बाधित हो गया। घाट के पहले मोड़ पर हुई इस दुर्घटना के कारण दोनों तरफ वाहनों की किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं।

जाम में मालवाहक ट्रक, बसें, यात्री वाहन एवं दोपहिया वाहन बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। कई घंटे बीत जाने के बाद भी आवागमन बहाल नहीं हो सका है।

सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलरों को हटाने का कार्य शुरू किया। घाट का संकरा एवं घुमावदार होना राहत कार्य में बाधा बन रहा है।

पुलिस एवं प्रशासनिक टीम युद्धस्तर पर प्रयासरत है ताकि शीघ्र यातायात सुचारू हो सके। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने एवं वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *