heavy damage: सिमगा टोल प्लाजा का गिरा होर्डिंग…तेज हवाओं ने पहुंचाया भारी नुकसान

heavy damage

प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने कई स्थानों पर भारी नुकसान पहुंचाया है. राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाको में कई जगहों पर टीन के शेड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.

ऐसा ही एक वीडियो सिमगा टोल नाका का सामने आया है. जहां टोल प्लाजा में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग तुफान से धराशयी हो गए.

देखें वीडियो: