सरगुजा, 17 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरिमा थाना क्षेत्र के करजी गांव में नशे में धुत पिता जुगलाल सिंह (26) ने अपने ही 2 साल के बेटे हर्षित को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। घटना के बाद आरोपी ने पत्नी विनीता सिंह (24) को फोन कर कहा, “तेरे बेटे को मार दिया हूं।”

जानकारी के अनुसार, जुगलाल की शराब की लत के कारण घर में लगातार विवाद होता था। परेशान होकर विनीता अपने बेटे के साथ मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले जुगलाल ससुराल जाकर बेटे को साथ लेकर आया और मनाने की कोशिश की। लेकिन 16 सितंबर को नशे में धुत होकर उसने बेटे को घसीटते हुए घर ले जाकर बुरी तरह पीटा।

गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।