Heart breaking incident : आधी रात जंगली जानवरों ने नोच कर ली युवक की जान

Heart breaking incident :

Heart breaking incident : आधी रात जंगली जानवरों ने नोच कर ली युवक की जान

Heart breaking incident : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आई हैं यहां बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर पैदल जंगल के रास्ते जा रहे युवक पर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया।

Heart breaking incident : हमला भी ऐसा कि युवक की जान की चली गई। रातभर घर नहीं पहुंचने से सुबह गांव वालों ने जंगल में तलाश की तो उसकी सिरकटी लाश मिली है। घटना कोरबा क पसान थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Heart breaking incident : पासान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेनहा गांव निवासी राहुल कुमार के घर पर छठी का कार्यक्रम था। घर पर पूजा कार्यक्रम के दौरान साउंड बॉक्स खराब हो गया। राहुल अपने एक दोस्त सुरेश के साथ साउंड बॉक्स लेने बाइक पर निकला था। रास्ते में बाइक का पेट्राल खत्म हो गया। इसके बाद राहुल बाइक लेकर पैदल ही जाने लगा और सुरेश भी साथ चल रहा था।

Heart breaking incident : रात के समय जंगल में काफी अंधेरा था इस दौरान राहुल व सुरेश अलग-अलग हो गए। सुरेश पीछे छूट गया था। राहुल ने काफी आवाज दी लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान राहुल साउंड बॉक्स लेने गांव अडसरा गांव पहुंच गया।

Heart breaking incident : काफी देर इंतजार के बाद भी सुरेश नहीं पहुंचा तो उसने गांववालों को जानकारी दी। गांव वालों ने जंगल पहुंचकर सुरेश की तलाश शुरू की तो उसका खून से लथपथ शव मिला। शव से धड़ गायब था, इसके बाद गांवावालो ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पसान थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि सुरेश कुमार को जानवरों ने बुरी तरह से नोच लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरेश पर किस जानवर ने हमला किया।

उन्होंने बताया कि शव के पास जानवरों के निशान मिले हैं इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा।
Husband turned wife’s murderer पति ही निकला मृतिका का कातिल, नगरी पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU