Health test जान है तो जहान है : “रक्त एवं स्वास्थ परीक्षण शिविर” का आयोजन

Health test

Health test जान है तो जहान है : “रक्त एवं स्वास्थ परीक्षण शिविर” का आयोजन

Health test चारामा ! “जान है तो जहान है” यह कहावत हमने बहुत सुनी है, किंतु स्वास्थ्य के प्रति हम सदैव गंभीर नहीं रहते हैं. अगर हम नियमित रुप से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहेंगे तो भविष्य में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

Health test इसी को ध्यान में रखकर दिनांक : 13 अक्टूबर , 2022 को शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चारामा के सहयोग से “रक्त एवं स्वास्थ परीक्षण शिविर” का आयोजन किया गया l

Health test शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा रक्तचाप,मधुमेह, सिकल सेल एनीमिया एवं रक्त समूह का परीक्षण किया गया. इसमें 120 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ ने शिविर का लाभ लिया l

Health test इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चारामा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कुमार साहू ,चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष पोटाई, फार्मासिस्ट विजय कुमार कुंजाम, आरएचओ जितेंद्र ध्रुव, एमएलटी एस. के. गजेन्द्र, नेहा लोन्हारे, आरएचओ गनराज गावड़े, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के. के. मरकाम, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एम. एल. नेताम, रवींद्र सिंह चंद्रवंशी (सहायक प्राध्यापक,अर्थशास्त्र), डोमेश केमरो (सहायक प्राध्यापक, गणित), महेश कतलाम (सहायक प्राध्यापक, इतिहास), विशाल वार्ष्णेय(सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र), अनूप यादव (अतिथि व्याख्याता), अजय कोर्राम (अतिथि व्याख्याता), धर्मेन्द्र सिन्हा (कम्प्यूटर ऑपरेटर), सुधीर साहू (कम्प्यूटर ऑपरेटर), सोमनाथ साहू, नरेश साहू, नंदनी साहू एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU