Health fair चारामा  : एकदिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Health fair

Health fair चारामा  : एकदिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Health fair चारामा !  ग्राम पंचायत डोकला में जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देश पर स्पे. थेरेपी सेन्टर सीएचसी चारामा के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय एकदिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 दिसम्बर को बाजार स्थल में किया गया। इस मेले का शुभारंभ ग्राम सरपंच राजकुमारी कोषमा, कृष्ण कुमार साहु उपसरपंच, विशेसर साहु ग्राम प्रमुख डोकला एव ग्रामीणो की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी की पुजा अर्चना कर किया गया।

Health fair मेले मे सभी प्रकार के रोगो का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपेथी चिकित्सा पद्धति से किया गया तथा महिलाओ से सम्बंधित रोगो के उपचार के लिए महिला चिकित्सक भी मेले में उपस्थित रहे। शिविर में 448 मरीजो की जाँच की गई। जिसमे 387 मरीज का आयुर्वेद और 67 मरीजो का होम्योपेथी तरीके से ईलाज किया गया।

Health fair साथ ही शिविर में ऐलोपेथिक बिमारियो की जॉच भी सीएचओ अंजु साहु के द्वारा किया गया। वही शिविर मे आये हुए सभी मरीजो को काढा और अंकुरित अनाज का वितरण एवं रक्त परिक्षण भी किया गया और मरीजो को उनके जाँच के बाद पाये गये बिमारियों की दवाएँ उपलब्ध कराई गई। शिविर मे बीएमओ डॉ ओ पी शंक्वार के द्वारा भी ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन शैली एवं मौसमी बिमारियो की जानकारी एवं बिमारियों से बचाव के तरीके बताएँ गये। वही शिविर में डॉ पुष्पा नेता के द्वारा 46 मरीजो को उनकी बिमारियो के लिए योग का परामर्श भी दिया गया।

Health fair शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ राहुल देव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के रूप मे डॉ रूपेन्द्र वर्मा, डॉ  पुष्पलता मिश्रा, डॉ धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ प्रदीप सिंह ठाकुर डॉ कुलदीप ध्रुव होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ अंजु साहु, फार्मासिस्ट आयुर्वेद रत्ना श्रीवास्तव, हेमलाल साहू युवराज जैन, अभिजीत कुमार भक्त फार्मासिस्ट होम्योपैथी,  पुष्पलता पोया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता राकेश कुमार साहु पंचकर्म, दलाल दुग्गा औषधालय सेवक,  तृष्णा साहु औषधालय सेवक, महेश्वरी यादव औषधालय सेवक का सहयोग रहा। एवं शिविर का लाभ बडी संख्या में ग्राम डोकला सहित आसपास ग्राम के ग्रामीणो ने लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU