एनएचएम के 25 बर्खास्त संविदा कर्मियों की सेवा बहाल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश


रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 25 संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश के मुताबिक ये अधिकारी और कर्मचारी 18 अगस्त 2025 से 19 सितंबर 2025 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इस दौरान की गई प्रशासनिक कार्रवाई के तहत उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया था। बाद में राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पत्राचार के आधार पर आंदोलन अवधि के दौरान की गई कार्रवाई को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

एनएचएम ने स्पष्ट किया है कि संबंधित 25 संविदा कर्मचारियों की जिला स्तर पर सेवा बहाली की जाएगी और उनकी कार्य पर उपस्थिति स्वीकार की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला स्वास्थ्य समितियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।

यह आदेश मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया है। सेवा बहाली के इस फैसले से संविदा कर्मचारियों में संतोष और राहत का माहौल है।

आदेश जारी होने के बाद एनएचएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और मिशन संचालक का आभार जताया है। साथ ही प्रदेश के 16,500 एनएचएम कर्मचारियों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *