सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदेई में अज्ञात आरोपी ने एक अधेड़ की टांगी से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय रामजतन पनिका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात की है। सुबह परिजनों के जागने पर घर के आंगन में रामजतन पनिका का खून से लथपथ शव पड़ा मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर जयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।