Haryana Chief Minister Naib Saini : सैनी ने 300 मेधावी छात्रों को पदक देकर किया सम्मानित

Haryana Chief Minister Naib Saini :  सैनी ने 300 मेधावी छात्रों को पदक देकर किया सम्मानित

Haryana Chief Minister Naib Saini :  चंडीगढ़ !  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरूवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल के सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं व बारहवीं कक्षा में राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले करीब 300 मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।

श्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ-साथ स्कूलों में भी बड़ा बदलाव करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अच्छे शिक्षक होते हैं क्योंकि वे कई टेस्ट पास करके अध्यापक बनते हैं। सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में भी निरंतर सुधार किया जा रहा है और केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति बनाई गई है।

 

Korba News : अब नहीं गिरते आँसुओ के बूँद, बहती है यहाँ पानी की धार

Haryana Chief Minister Naib Saini : उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 किलोमीटर के क्षेत्र में एक महिला कॉलेज की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रदेश में करीब 35 महिला कॉलेज खोले गए हैं ताकि बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पड़े और वे शिक्षा से वंचित न रहें।