नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति कर दी है। हरियाणा में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने हरियाणा सरकार द्वारा भेजी गई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची में से तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए थे। इनमें 1990 बैच के शत्रुजीत सिंह कपूर, 1992 बैच के अजय सिंघल और 1993 बैच के आलोक मित्तल शामिल थे। इसके बाद राज्य सरकार ने अजय सिंघल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है। वे इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।