Haryana : 2025 तक टी.बी. मुक्त बनेगा हरियाणा

Haryana

Haryana 2025 तक टी.बी. मुक्त बनेगा हरियाणा

Haryana चंडीगढ़ !  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त बनाने के संकल्प को हासिल करने के लिये हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है।

Haryana  श्री खट्टर ने शनिवार को यहां ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निक्षय योजना के तहत उपचाराधीन टीबी रोगियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीबी हारेगा और देश जीतेगा, इसी संकल्प के साथ राज्य सरकार सार्थक कदम उठा रही है। उन्होंने सभी टी.बी.रोगियों से अनुरोध किया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध टी.बी. की मुफ्त जांच एवं उपचार सेवाओं का भरपूर लाभ उठाते रहें, इलाज बीच में न छोड़ें और टी.बी. के बारे में जागरुकता फैलाएं।

Haryana  मुख्यमंत्री ने कहा कि टी.बी. लाइलाज बीमारी नहीं है। अगर इसका नियमित रूप से सही अवधि तक उपचार किया जाए, तो यह पूरी तरह से ठीक हो जाती है। लेकिन इसमें इलाज को किसी भी हालत में बीच में नहीं छोड़ना होता।

Gobal climate clock : भारत ने 559 वैश्विक कलाइमेट क्लॉक को एक साथ जोड़ने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

इसके लिए टी.बी. के रोगी को अधिक पोषक आहार की जरूरत होती है और जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें पोषण और उपचार सम्बंधी कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Haryana
Haryana : 2025 तक टी.बी. मुक्त बनेगा हरियाणा

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

उन्होंने विभिन्न संस्थाओं एवं कॉर्पोरेट्स को टी.बी. रोगियों का पोषण करने के लिए उन्हें गोद लेने का आह्वान किया था। राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री और गणमान्य नागरिकों ने टी.बी. के रोगियों को गोद लेकर इनके लिये पोषण किट की व्यवस्था की है।

Haryana  मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने भी इस योजना के तहत टी.बी. के पांच रोगियों को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि निक्षय योजना के अंतर्गत राज्य में अब तक 8,000 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की जा चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU