जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र के सिवनी बुजुर्ग गांव में मंगलवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नौ वर्षीय बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, सिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भइया की पुत्री आकांक्षा की शादी मैनपुरी निवासी अंकेश से होनी थी। रात करीब 11 बजे बारात पहुंचने पर समारोह चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे के चचेरे भाई शिवम श्रीवास्तव ने औरैया निवासी शीलू तिवारी की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गोली दुल्हन के चाचा शेर सिंह (38), भाई हेमंत (17) तथा दूल्हे के भतीजे अन्नू (9) को लगी। तीनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही नदीगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जालौन मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी शिवम श्रीवास्तव की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दुल्हन के पिता लल्ला भइया ने शिवम श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ नदीगांव शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि आरोपी शिवम श्रीवास्तव को लाइसेंसी बंदूक सहित हिरासत में ले लिया गया है तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।