Hareli Tihar : हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थियों ने मनाया हरेली का पर्व

Hareli Tihar :

Hareli Tihar : हरेली पर्व की महत्व और उपयोगिता

Hareli Tihar : गरियाबंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी विकासखंड व जिला गरियाबंद में विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ हरेली पर्व मनाया।

also read : PM MODI : ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के समापन समारोह में प्रधानमंत्री हुए शामिल

सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के साथ विद्यालय में रखे कृषि यंत्र व गेड़ी बनाकर पूजा अर्चना किए तत्पश्चात विद्यालय के व्याख्याता ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा इस हरेली पर्व की महत्व और उपयोगिता पर एक प्रेजेंटेशन रखा गया l

Hareli Tihar : उसके उपरांत विद्यालय के अतिथि व्याख्याता नूतन साहू एवं योगेश्वरी यादव के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए कुर्सी दौड़, गेड़ी दौड़, मटकी फोड़ व नारियल फेक प्रतियोगिता रखा गया।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Hareli Tihar : विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मटकी फोड़ में कु. आसिया वर्मा को प्रथम व कु. साधना को द्वितीय स्थान के लिए बाजी मारी वही गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं के छात्र लोमेश कुमार ने प्रथम डागेश और डायमंड ने क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l

Hareli Tihar : बालिकाओं की कुर्सी दौड़ में कुमारी लक्ष्मी , थनेश्वरी व टिकेश्वरी को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही बालकों की वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान में भानु प्रताप, राज व पुरुषोत्तम ने बाजी मारी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU