दिपेश रोहिला
Agricultural Science Center Jashpur : कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर में मनाया गया हरेली तिहार
Agricultural Science Center Jashpur : पत्थलगांव। कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर में दिनांक 4 अगस्त 2024 को हरेली तिहार का आयोजन किया गया। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का पहला तिहार होता है। इस मौके पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख राकेश कुमार भगत द्वारा बताया गया कि यह एक कृषि का त्यौहार है जो किसान बहुत ही ख़ुशी के साथ हरेली तिहार मनाता है।हरेली तिहार हर साल सावन के महिना में मनाया जाता है उस समय हर जगह हरियाली छाई रहती है खेतो से लेकर दुरी – दुरी तक हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है पेड़ हो या पौधा सभी हरी भरी डालियों से भरा रहता है।
इस अवसर पर महेन्द्र पटेल द्वारा बताया गया कि हरेली त्यौहार तो बहुत से ही राज्य में मनाया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ में बहुत ही धूम – धाम से हरेली त्यौहार को मनाया जाता है। हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार है। साथ ही खरीफ में लगने वाले फसलों में बीमारी एवं उसके रोकथाम के उपाय भी बताये गए।
CG High Court : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बीईओ की पदस्थापना को लेकर चला आ रहा विवाद थमा
Agricultural Science Center Jashpur : इस मोके पर “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत केंद्र के प्रक्षेत्र में फलदार एवं अन्य पौधे का पौधेरोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के राकेश भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, विषय वस्तु विशेषज्ञ महेंद्र पटेल, लेपा राम, जीवन लाल, बच्चन, अभय एवं मनोज नारंगे सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।