Happy Holi महिला समूह ने तैयार किये हर्बलयुक्त गुलाल, न्यायधीश बने पहली ग्राहक

Happy Holi

Happy Holi महिला समूह ने तैयार किये हर्बलयुक्त गुलाल, न्यायधीश बने पहली ग्राहक

Happy Holi  भानुप्रतापपुर। रंगों का त्यौहार होली पर्व बुधवार को मनाए जाएंगे। गत वर्ष की भांति इस बार भी केवटी क्लस्टर के महिला समूह ने हर्बलयुक्त गुलाल बनाये है, व बिक्री किये जाने हेतु महिलाओं ने रविवार को जनपद पंचायत परिसर में स्टाल लगाए हुए है। आनन्द बोरकर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पहली ग्राहक बने जो स्टाल में पहुचकर हर्बल युक्त गुलाल खरीदे।

Happy Holi  इस सम्बंध में केवटी कलस्टर महिला समूह के अध्यक्ष भारतीय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी समूह द्वारा हर्बलयुक्त गुलाल बनाये थे, जिसमे 9000 रुपये की आमदनी हुई थी इसबार एक क्विंटल हर्बलयुक्त आठ प्रकार के गुलाल तैयार किये है, जिनमे हल्दी गुलाल, चुकंदर गुलाल, कृष्णा फूल गुलाल,पलास फूल गुलाल, टमाटर गुलाल, सिंदूर गुलाल, एवं पालक से निर्मित गुलाल तैयार किये है। पिछले वर्ष अच्छे प्रतिसाद मिला था इस बार भी अच्छे होने की उम्मीद बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU