शादी से पहले उजड़ी खुशियां : घर में घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या, जेवर भी लूटे

ग्वालियर, 21 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी पर रहने वाली 24 साल की निशा कुशवाह की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से निशा का गला रेत दिया। सबसे दुखद बात यह है कि निशा की 20 अप्रैल को शादी होने वाली थी, लेकिन शहनाई बजने से पहले ही घर में मातम छा गया।

जब घर में अकेली थी निशा, तब हुआ हमला

वारदात मंगलवार दोपहर की है। निशा की मां और भाई सुबह अपने काम पर निकल गए थे। दोपहर में उसकी भाभी हेमा अपने बच्चे को टीका लगवाने आंगनबाड़ी गई हुई थी। घर में निशा अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उन्होंने निशा पर धारदार हथियार से हमला किया और गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

भाभी ने देखा खून से लथपथ शव

शाम को जब भाभी हेमा घर लौटी, तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। निशा का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। कमरे में एक खून लगा पत्थर और डंडा भी मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच में पाया कि निशा के गले पर चाकू से वार के तीन निशान थे। बदमाश हत्या के साथ-साथ निशा के गले की सोने की चेन और कान के टॉप्स भी लूट ले गए।

पुलिस के हाथ अब तक खाली

परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस इस मामले को ‘ब्लाइंड मर्डर’ मानकर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, जो अब आंसुओं में बदल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *