Handloom Fabrics : हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन आज फरवरी से…..

Handloom Fabrics : हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन आज फरवरी से.....

Handloom Fabrics : हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन आज फरवरी से…..

ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्शनी
Handloom Fabrics : धमतरी 15 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग (हाथकरघा) के तत्वावधान में कोसा एण्ड कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़ पर आधारित हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन बुधवार 15 फरवरी से सात दिनों के लिए किया जाएगा। उक्त सात दिवसीय प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड में स्थित

https://jandhara24.com/news/142942/avneet-kaur-hot-look/

Handloom Fabrics : शहीद वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन में शाम पांच बजे से किया जाएगा, जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत की अध्यक्ष कांति सोनवानी के मुख्य आतिथ्य में की जाएगी जिसकी अध्यक्षता महापौर नगरपालिक निगम विजय देवांगन करेंगे। इस संबंध में बताया गया कि ग्रामीण कुटीर जैसे हाथकरघा, रेशम, हस्तशिल्प, माटीकला एवं खादी बोर्ड के

Dhamtari 15 February 2023 : मिनीमाता महतारी जतन योजना से सभी पात्रों को लाभान्वित करने पर जोर

उत्पादों को बढ़ावा देने एवं विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन 15 से 21 फरवरी के बीच विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में किया जाएगा, जहां कोसा नगरी, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, धमतरी एवं रायपुर के कोसा साड़ी, ड्रेस

मटेरियल, दुपट्टा, शॉल, सलवार सूट तथा हाथकरघा काटन वस्त्रों में लुंगी, टॉवेल, गमछा, सिंगल एवं डबल बेडशीट, शर्टिंग, रूमला, चादर आदि तथा अन्य प्रकार के वस्त्रों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि ग्रामोद्योग संचालनालय, हाथकरघा प्रभाग नवा रायपुर और आयोजक जिला हाथकरघा कार्यालय रायपुर के

तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय प्रदर्शनी में गणमान्य नागरिकों व ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। प्रदेश के उत्कृष्ट हाथकरघा बुनकरों, शिल्पियों के द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन कर कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने नगर एवं जिला वासियों से अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU