(Government of Chhattisgarh) बेहतर शिक्षा देने के वादे धरातल पर ,वाहवाही लूट रही सरकार

(Government of Chhattisgarh)

(Government of Chhattisgarh) हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थितियां काफी जर्जर

(Government of Chhattisgarh)

(Government of Chhattisgarh) चंद्रपुर । एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर शिक्षा देने के लिए बैनर पोस्टर और अपने बयानों में वाहवाही लूट रही है वही धरातल पर देखने से अलग ही नजारा दिखाई देता है।

http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/

चाहे वह आंगनबाड़ी हो या प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल यहां तक कि हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थितियां काफी जर्जर हो चुकी हैं ।

(Government of Chhattisgarh)

(Government of Chhattisgarh)  चंद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चुराभांठा के आंगनबाड़ी केंद्र में बने बिल्डिंग की छत टूटकर गिरने लगे हैं ।

आंगनबाड़ी केंद्र काफी जर्जर हो चुका है जहां भारतीय जनता पार्टी की नेत्री श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव अपने जनसंपर्क के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची ।

जहां उन्होंने उपस्थित सहायिका से केंद्र की जानकारी ली तो सहायिका ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन काफी पुराना हो चुका है ।

(Mahashivratri) देखिये Video : महाशिवरात्रि पर 5000 पंच सहस्त्र महारुद्राभिषेक का आयोजन : वीके बाबू

बीते वर्ष में इसकी स्थिती खराब हुई है, जो भवन की बिल्डिंग है उसकी छत टूट कर गिरने लगी है । जिससे बच्चों को खतरा बना हुआ है ।

(Government of Chhattisgarh)
(Government of Chhattisgarh) बेहतर शिक्षा देने के वादे धरातल पर ,वाहवाही लूट रही सरकार

(Government of Chhattisgarh) उक्त समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस ओर किसी की सुध नहीं है ।

बीते बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। छत टूट कर गिरने से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के ऊपर आगामी दिनों में भी बड़ी घटना होने की संभावना नजर आ रही है ।

अपने क्षेत्रीय जनसंपर्क में श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने केंद्र पहुंचकर एक वीडियो जारी किए जिसमें उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए सुधार कार्य करने की बात कही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU