उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के पुल से प्रेमी युगल द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इंस्टाग्राम पर भावुक गीत के साथ स्टेटस पोस्ट करने के बाद दोनों ने पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह घटना तपोभूमि चौराहे से चंदेसरी के बीच स्थित शिप्रा नदी ब्रिज पर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हुई। राहगीरों ने पुल पर एक मोटरसाइकिल को लावारिस हालत में खड़ा देखा। शक होने पर उन्होंने पुल के नीचे झांका, जहां सूखी शिप्रा नदी के तल में पत्थरों पर एक युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े दिखाई दिए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद नागझिरी और नानाखेड़ा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस जांच में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी होने की पुष्टि हुई। मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के आधार पर मृतकों की पहचान अर्जुन बोड़ाना (21 वर्ष) तथा डॉली चंद्रवंशी (16 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों खाचरौद तहसील के निकट चापाखेड़ा गांव के निवासी थे।
मृतक अर्जुन ने घटना से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक रील या स्टेटस पोस्ट किया था, जिसमें “हमारी अधूरी कहानी” जैसे शब्दों के साथ भावुक गीत था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा परिजनों को सूचना दे दी है।
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक असहमति या प्रेम संबंधों से जुड़े कारणों की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।