CRIME NEWS/रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसिंह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक खेत में एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच आंकी जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे समेत पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि हम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। महिला की पहचान करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है
खेत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, हत्या की आशंका,इलाके में फैली सनसनी..
30
Dec