Hadsa-ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा चालक


छड़ बंडल के बीच फंसा पैर

दीपेश रोहिला
जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के काईकछार में ट्रक की स्टेयरिंग जाम होने से चालक ने संतुलन खो दिया था, जहां हाइवे से नीचे उतर कर ट्रक पलट गई थी और केबिन में ट्रक चालक का पैर फंस गया था, 3 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी से ट्रक चालक को पुलिस ने निकाला, जिसके बाद आम नागरिकों की मदद से उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। दरअसल ट्रक में चालक कोलकाता से टावर लगाने का सामान लेकर अनूपपुर जा रहा था।

मिली जानकारी मुताबिक आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जशपुर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम काईकछार के पास एनएच 43 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल सिटी कोतवाली की पुलिस टीम व ट्रैफिक पुलिस की टीम घटनास्थल काईकछार पहुंची, तो देखा गया कि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन के आगे पड़ा था, उसका पैर सरिया में दबा हुआ था, पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से घायल चालक को निकाला गया और उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे अग्रिम ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक का नाम शाहबाज खान, उम्र 35 वर्ष है जो कोलकाता हावड़ा का रहने वाला है,वह कोलकाता से टॉवर लगाने का सामान लेकर अनूपपुर मध्यप्रदेश जा रहा था, इसी दौरान स्टेयरिंग जाम होने से उसका ट्रक काईकछार जशपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पुलिस के द्वारा फोन के माध्यम से उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मामले में त्वरित कार्यवाही व घायलों की मदद कर यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाने में जशपुर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह,आरक्षक विकास टोप्पो,आरक्षक रवि कुमार राम, व नगर सैनिक रवि डनसेना सहित ग्राम काईकछार के आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर ने कहा कि एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक को सकुशल रेस्क्यू कर, ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, साथ ही आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करने से घबराए नहीं तत्काल पुलिस व नजदीकी अस्पताल को सूचित करें आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *