पटना (कोरिया): छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से दोस्ती के कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज एक फोन कॉल और शराब पीने की बात घर वालों को पता चलने के डर से एक युवक इतना हैवान बन गया कि उसने अपने ही नाबालिग दोस्त को टाटा सूमो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
झुमका डैम में पार्टी के बाद शुरू हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, घटना 4 जनवरी 2026 की है। मृतक रितेश कुमार सिंह अपने दोस्तों (विद्या चंद साहू, प्रितपाल विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा और अन्य) के साथ आरोपी की टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी में सवार होकर झुमका डैम पिकनिक मनाने गया था। वहां सभी ने मिलकर शराब पी और पार्टी की। शाम को लौटते वक्त आरोपी गाड़ी को पटना स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर ले गया।
पिता को सच बताया तो भड़क उठा आरोपी
शराब दुकान के पास जब गाड़ी रुकी, तो आरोपी विद्या चंद साहू के मोबाइल पर उसके पिता का फोन आया। गाड़ी में मौजूद रितेश कुमार सिंह ने फोन उठा लिया और सच बता दिया कि वे अभी पटना पहुंचे हैं। यह सुनते ही आरोपी विद्या चंद आगबबूला हो गया। उसे डर था कि घर पर शराब पीने और लेट होने की बात पता चल जाएगी। उसने रितेश के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
दोस्तों के रोकने के बाद भी सूमो से रौंदा
झगड़े से नाराज होकर रितेश गाड़ी से उतर गया और पैदल ही राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने घर की ओर चल दिया। वह रनई गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आरोपी अपनी टाटा सूमो लेकर आया। गाड़ी में मौजूद अन्य दोस्तों ने उसे बार-बार रोका, लेकिन हत्या की नीयत से आरोपी ने सड़क के बाईं ओर जाकर पैदल चल रहे रितेश को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में रितेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) कोरिया, श्री रवि कुमार कुर्रे ने तत्काल जांच के आदेश दिए। उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम ने चश्मदीदों के बयान लिए और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।
शुरुआत में मर्ग दर्ज करने के बाद, जांच में हत्या की पुष्टि होने पर 12 जनवरी को थाना पटना में आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) BNS (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आज, 17 जनवरी 2026 को आरोपी विद्या चंद्र साहू उर्फ विनय साहू (निवासी सूरजपुर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।